*शाहगंज एसडीएम की गाड़ी से टकराई बोलेरो दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त*
खुटहन जौनपुर 23 अक्टूबर खेतासराय थाना क्षेत्र के खेतासराय चौराहे से पहले ओरिएंटल बैंक के बगल में पोखरे के सामने एसडीएम शाहगंज की गाड़ी मे बोलेरो से टक्कर हो गई
बता दें कि खेतासराय से जौनपुर की तरफ बोलेरो जा रही थी और जौनपुर से शाहगंज की तरफ एक ट्रक और उसके पीछे एसडीएम शाहगंज की गाड़ी जा रही थी जैसे ही ट्रक और एसडीएम की गाड़ी ओरिएंटल बैंक के बगल पोखरे के सामने पहुंची वैसे ही खेतासराय की तरफ से आने वाली बोलेरो असंतुलित होकर ट्रक व एसडीएम के गाड़ी से टकरा गई जिससे एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो पोखरे के सामने नाली में जा फंसी बोलेरो सवार लोग किसी मैयत में जा रहे थे ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने आगे जा रही ट्रक वह ड्राइवर को कब्जे मैं ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है