यूपी बार काउंसिल के को- आपटेड सदस्य बनें राकेश शरण मिश्र , हर्ष
बार काउंसिल कक्ष में पदभार ग्रहण करने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्रा को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज का को-आप्टेड सदस्य मनोनीत किया गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के कार्यालय कक्ष में श्री मिश्रा को मनोनयन प्रमाण-पत्र बार कौंसिल के को – चेयरमैन जय नारायण पांडेय जी द्वारा दिया गया । इस अवसर पर प्रयागराज के कर अधिवक्ताओं द्वारा मनोनीत सदस्य राकेश शरण मिश्रा का बार काउंसिल में भव्य तरीके से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के उपाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह भदौरिया , उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के प्रांतीय चेयरमैन विपिन कुमार सिंह , कार्यकारणी सदस्य मनीष श्रीवास्तव , द टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद केशरवानी , डिस्ट्रिक टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मिश्रा, महामंत्री सरदार त्रिलोचन सिंह, इलाहाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल चंद्र जायसवाल, महामंत्री विनोद पांडेय , दिनेश मिश्रा,अमित विश्वास एवं मानस केसरी , विजय पांडेय, अंकित, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
उधर राकेश शरण मिश्र को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल नामित सदस्य मनोनीत किए जाने पर सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मिश्र को बधाई दी है।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report