राखी बांधने मायके आई महिला की सड़क हादसे में मौत
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शुक्रवार को अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर मोड़ के समीप एक महिला की ट्रेलर से कुचलकर मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पुत्र भी घायल हो गया।उधर हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार कुबेरपुर छत्तीसगढ़ निवासी माला देवी(42)पत्नी रामप्रसाद अपने मायके रेनूसागर अपने भाई रामकुमार को राखी बांधने आयी थी।राखी बांधकर आज सुबह बाइक द्वारा अपने पुत्र के साथ घर वापस जा रही थी तभी रेनूसागर मोड़ के पास एक ट्रेलर ने माला देवी को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला का पुत्र भी घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।उधर वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।सूचना पर पहुंची अनपरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।