Friday, August 29, 2025

गोवर्धन पूजा पर 14 को कुश्ती दंगल व बिरहा का होगा मुकाबला

गोवर्धन पूजा पर 14 को कुश्ती दंगल व बिरहा का होगा मुकाबला

– पांच प्रांतों से भारी संख्या में जुटेंगे श्रद्धालु

– मारकुंडी घाटी स्थित वीर लोरिक पत्थर स्मारक स्थल पर होगा आयोजन

सोनभद्र।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा 14 नवंबर के अवसर पर वीर लोरिक पत्थर स्मारक स्थल मारकुंडी घाट पर विराट गोवर्धन पूजा , कुश्ती दंगल एवम रात्रि बिरहा का आयोजन किया गया है। इसमें पांच प्रांतों से भारी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

आयोजन समिति के राम प्रसाद यादव एडवोकेट व चंद्रभूषण यादव ने बताया कि विराट गोवर्धन पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। खौलते दूध में पुजारी स्नान करेंगे। कुश्ती दंगल में नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं रात्रि में शानदार बिरहा का मुकाबला होगा, जिसमें आजमगढ़ की बिरहा गायिका उजाला यादव तथा प्रयागराज के बिरहा गायक सूरज यदुवंशी के बीच मुकाबला होगा। इस अवसर पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश नाथ सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि विधायक लकी यादव रहेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir