आशीष मोदनवाल पत्रकार
आज दिनांक 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की वाराणसी शाखा की मासिक बैठक संगठन के *केशव सदन* में संपन्न हुआ। संगठन की मासिक बैठक में जनपद वाराणसी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभा में जनपद के संरक्षक एवं केंद्र से विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर आई.पी. सिंह ने सभी सदस्यों को सचेत रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर पूर्वांचल को शीर्ष पर लाने का आह्वान किया एवं शीर्ष प्रबंधन को अनावश्यक रूप से उत्पीड़न एवं अनुचित कार्यवाहियों को समाप्त करने हेतु चेतावनी दी। पूर्वांचल सचिव इंजीनियर नीरज बिंद ने सभी नवागंतुक अवर अभियंताओं को वाराणसी में तैनाती हेतु शुभकामनाएं दिया और सभी सदस्यों को अपनी समस्याओं को संकलित कर अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद अध्यक्ष इंजीनियर संजय भारती ने वर्तमान में चल रही अन्यायपूर्ण कार्यवाहियों की घोर निंदा की एवं बताया कि भीषण ग्रीष्म ऋतु में परिवर्तक जल जाने पर एक तरफा कार्यवाही गलत एवं तर्कहीन है। प्रबंधन की अव्यवस्थित कार्यशैली से अवसाद ग्रस्त होकर काल कलवित हुए अवर अभियंता स्वर्गीय कालीचरण एवं स्वर्गीय नरेश चंद्र जी के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सभा में सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सचिव ने संबोधन में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने एवं मासिक बैठक में शत प्रतिशत उपस्थित होने का संकल्प लिया।
इंजीनियर आईपी सिंह, इंजीनियर सियाराम यादव, इंजीनियर नीरज बिंद, इंजीनियर मुरलीधर, इंजीनियर दीपक गुप्ता, इंजीनियर पंकज जायसवाल, इंजीनियर शिवेंद्र यादव, इंजीनियर लाल बरत, इंजीनियर सर्वेश विश्वकर्मा, इंजीनियर सूर्यनाथ यादव, इंजीनियर जयशंकर वर्मा, इंजीनियर सतीश बिंद आदि सदस्य एवं पदाधिकारी शत प्रतिशत उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता इंजीनियर संजय भारती व संचालन इंजीनियर प्रमोद कुमार ने किया।