Friday, August 29, 2025

जिला कारागार में बन्दियों को अवसाद से मुक्ति दिलाने का जेल अधीक्षक का सराहनीय पहल

जिला कारागार में बन्दियों को अवसाद से मुक्ति दिलाने का जेल अधीक्षक का सराहनीय पहल

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध बंदियों को अवसाद से बचाने उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन के द्वारा सराहनीय पहल की शुरुआत की गयी। आज उत्सव ट्रस्ट के सहयोग से कारागार में राष्ट्रीय स्तर के पटल पर विख्यात मिमिक्री कलाकार/कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा के द्वारा प्रदर्शन कर बन्दियों भी हसी ख़ुशी से झूम उठकर तालियों बजाकर लोटपोट होकर भारत माता के नारे भी लगाए गए। और बताया गया कि शरीर चाहे जितना भी अस्वस्थ्य क्यो न हो लेकिन मानसिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ्य होना चाहिए,मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए अवसाद व तनाव से मुक्त रहना चाहिए। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित की गई। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की सभी महिला व पुरुष बन्दी कानून के अंतर्गत निरुध्द है ,इससे उनका समाज मे महत्व व दायित्व कम नही हो सकता उनको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य करने की जिम्मेदारी जेल प्रशाशन की है जिसके लिए हम सब कटिबद्ध है।इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होते रहेंगे। इस तरह का कार्यक्रम होने का मुख्य उद्देश्य चिंता मुक्त कराना है।जेल में निरुध्द ज्यादातर महिलाएं पुरुष दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद है।उम्र अधिक होने की वजह से अवसाद ग्रस्त हो रही है।समाज के प्रति उनकी सोंच भी नकारात्मक होती जा रही है।इस सराहनीय पहल से आत्मविश्वास मजबूत भी होता है।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर शशांक पटेल पैरा लीगल वालंटियर मनोज कुमार दीक्षित सौरभ तिवारी राजन चौबे समेत कई लोग महिला पुरुष बन्दी शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir