सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध ने थाना लक्सा का किया त्रैमासिक निरीक्षण, थाना के कार्यों को सराहा-
श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल दशाश्वमेध महोदय द्वारा थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्री सूरज कुमार तिवारी व हल्का प्रभारीगण उ0नि0 श्री बालमुकुन्द शुक्ल, उ0नि0 श्री घनश्याम गुप्ता, उ0नि0 अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। निरीक्षण से श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध काफी संतुष्ट रहे तथा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तिवारी व हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर को शाबासी दी। निरीक्षणोपरान्त थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर रहे दिलीप कुमार का H.S. खाका सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय श्री अवधेश पाण्डेय की उपस्थिति में जलाकर नष्ट किया गया। यहाँ बताना चाहेंगे की हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुमार का दिनांक 23/09/2022 को स्वभाविक मृत्यु हो गयी थी। जिसके उपरान्त श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के आदेशानुसार नियमानुसार उक्त हिस्ट्रीशीटर का एच.एस. खाका नष्ट किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त के स्वागत में गार्द की सलामी भी दी गयी, थाना में जगह की कमी होते हुए भी थाना के फाइलों, रजिस्टरों, व कम्प्यूटर, प्रिन्टर, आलमारी आदि को बड़े सलिके से व क्रमवार रखा हुआ पाया गया, शस्त्रों का निरीक्षण करते समय रख रखाव सम्बन्धितआवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।