Friday, August 29, 2025

चिकित्सा शिविर का आयोजन करना मेरी प्राथमिकता_डॉ आनंद 

चिकित्सा शिविर का आयोजन करना मेरी प्राथमिकता_डॉ आनंद

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, सामाजिक संगठन रंजित प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आनंद श्रीवास्तव नगर के अमेरिकन इंग्लिश लैंग्वेज इंस्टीट्यूट नामक संस्थान मे निशुल्क दंत शिविर का आयोजन कर दाँत एवम् दाँतो से सम्बन्धित बीमारीयों का उपचार कर उपस्थित छात्र एवम् छात्राओं को दंत सम्बन्धित रोग के प्रति ब्लैकबोर्ड पर चित्रलिपि के माध्यम से जागरूक किया।

दाँतो से सम्बन्धित बीमारीयों के विषय में बताते हुए डॉ आनंद ने बताया कि दाँत हमारे शरीर, हमारे मुख का एक महत्वपूर्ण अंग है,अतः ये यह स्वस्थ्य रहे ,इसलिए इनकी समय-समय पर जांच एवम् सफाई करवाना अत्यंत आवश्यक है।पान गुटका,तम्बाकू मुखजनित रोगों के कारक होते है अंतत: इसकी परिणति मुँह का कैंसर जैसे, रोग है अतः इनसे दूरी बनाकर रखे। डॉ आनंद ने कहा छात्र एवम् छात्राएँ देश का भविष्य हैं “सामाजिक एवम् शारीरिक” विषयों के प्रति देश के ये कर्णधार जागरूक रहें एवम् दूसरो को भी जागरूक करें,इन कर्णधारो के साथ वार्तालाप कर मै स्वयं को उर्जावान महसूस करता हूँ,इस उद्देश्य के साथ शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना मेरी प्राथमिकताओं में प्रमुख रूप से शामिल हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir