मुबारकपुर में निगरानी समिति की बैठक हुई
सोनभद्र
करमा ब्लाक के ग्राम पंचायत मुबारकपुर में सचिव चन्द्र देव पाण्डेय ने निगरानी समिति की बैठक में कोरोना महामारी के दौरान शासन द्वारा किये जा रहे थे उपायों पर चर्चा की । उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना महामारी एक आपदा है । इसे रोकने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है । सभी लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकले । अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है सभी लोगों को कोविड 19 का टीका लगवा लेना चाहिए । गांव का कोई ब्यक्ति बाहर से आता है तो उसे अलग रहने की ब्यवस्था की जानी चाहिए । कोविड 19 की जांच के बाद ही गांव में प्रवेश करने देना चाहिए । कोरोना से बचाव के लिए मास्क का हमेशा प्रयोग करें तथा आधे घंटे के अंतराल पर साबुन से हाँथ अवश्य धोते रहें ।
निगरानी समिति की बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत मुबारकपुर के नव निर्वाचित प्रधान अनुज सिंह ने कहा कि ग्रामीणो को कोरोना के टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । मै अपने ग्राम पंचायत के गांव मुबारकपुर के साथ ही आस पास के दूसरे ग्राम प्रधानों से
सम्पर्क करके अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगवाने के लिए प्रयास मे लगा हूँ ।