Friday, August 29, 2025

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मनाया छठ ।।

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मनाया छठ ।।

घाटों पर उमड़ी भारी भीड़ ।।(विजय कुमार)

बीजपुर। आस्था व विश्वास का महापर्व छठ बीजपुर परिक्षेत्र में रविवार की सायं पूरे विधि-विधान व धूमधाम के साथ मनाया गया ।
क्षेत्र के दुद्धहिया मंदिर, जरहां स्थित अजीरेश्वर मंदिर, व बीजपुर बाजार के घाटों सहित एनटीपीसी परियोजना परिसर के लेक पार्क व शिव मंदिर घाट पर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने गन्ने के मंडप में गीत गाते हुए छठ मैया का विधिवत पूजन किया इसके बाद महिलाओं ने पानी में खड़े होकर डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना किया।
इस दौरान घाटों पर भारी भीड़ रही जिससे मेले जैसा माहौल रहा ।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर द्वारा हर घाट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी ।।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir