युवक का सिर व चेहरा कूच कर किया हत्या
रोहनिया- अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के खनाव गांव में 25 वर्ष एक अज्ञात युवक की शिविर तथा चेहरा खोज कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।घटनास्थल के पास दो शराब भरी गिलास तथा टूटा हुआ दो शराब की बोतल भी मिला।मृतक लोअर टी शर्ट व प्लास्टिक का चप्पल पहना था।