आंधी -तूफान के कारण चार दिन से बिजली आपूर्ति बंद
उपभोक्ताओं में आक्रोश, लोग अंधेरे में बिता रहे हैं रात
सोनभद्र । जनपद के दक्षिणांचल स्थित बीजपुर परिक्षेत्र में पिपरी से आने वाली 33 हजार सहित ग्रामीण इलाके में दौड़ाई गयी 11 हजार की लाइन और उपकरण में खराबी आने के कारण बुधवार से सैकड़ों गाँवों की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार आँधी – पानी और बरसात के साथ गरज -चमक के कारण 33 हजार और 11 हजार के कई उपकरण जल गए हैं। अथवा पेड़ गिरने के कारण टूट गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। हलाकि दूसरे दिन आपूर्ति बहाल करने में लाइनमैन लगे रहे लेकिन अत्यधिक खराबी आने के कारण लोगों को सफलता नही मिली। बिजली आपूर्ति बंद होने से नधिरा, बभनी, म्योरपुर, बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े सैकड़ों गाँवो में अंधेरा पसरा पड़ा है। बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति बदहाल हो गयी है तो मोबाइल बन्द हो गए हैं। आएदिन बरसात और आँधी पानी के कारण बिजली आपूर्ति रह- रह कर बन्द होने से मच्छरों के प्रकोप से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इस बाबत एसएसओ राघवेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 33 हजार की लाईन देवरी तक ठीक होने की खबर है आगे फाल्ट दुरुस्त करने में स्टाप लगे हुए हैं जैसे ही सबस्टेशन चार्ज होता है उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की लाइन में आये फाल्ट को भी ठीक करा कर आपूर्ति बहाल होजाने की संभावना है।