लोक सभा न राज्य सभा सबसे ब
ड़ी हो ग्राम सभा-नोसर मैथ्यू
कार्यशाला में प्रधानों उठाई माँग पंचायतों को मिले पूर्ण अधिकार
रोहनिया-प्रधान संघ आराजी लाइन की तरफ से ब्लाक सभागार राजातालाब में बुधवार को ग्राम स्वराज्य की दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल, विश्व ज्योति जन संचार समिति के निदेशक फादर आनन्द और लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर किया। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्य अतिथि नोसर मैथ्यू को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाला में मुख्यवक्ता के रूप में केरल से आये सामाजिक कार्यकर्ता नोसर मैथ्यू ने कहा कि हमें अपने गाँव को खुशहाल गांव बनाने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि केरल के पंचायत की तरह यहाँ भी गाँव में विकास के लिए ग्राम पंचायत को सशक्त करना होगा। ग्राम सभा में पारित योजनाओं से ही विधायक कोटा व सांसद कोटा के योजनाओं को उठाया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बड़े करोड़ों के भवन बनाने के बजाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षक की नियुक्ति की जाए ताकि बेहतर शिक्षा मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल किया जा सके। गांव में विकास के लिए ग्राम सभा का निर्णय ही मान्य हो। ग्राम सभा में पारित योजनाओं का ही चयन होकर उसपर कार्य हो। जिस तरह पंचायत के कार्यों का सोशल ऑडिट होता है उसी प्रकार सभी विभागों के कार्य का ग्राम स्तर पर ऑडिट हो ताकि योजनाओं में गुणवत्ता आए।पंचायतों के विकास कार्यों में मुखिया को पूर्ण पूर्ण अधिकार मिले। ग्राम सभा को सशक्त किया जाए। ग्राम सभा में पारित योजनाओं को ही गांव में लागू किया जाए। गांव की समस्याओं को सरकार प्राथमिकता के आधार पर दूर कराए। गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं को भी सही से लागू किया जाए।
आराजी लाइन ब्लाक के खण्डविकास अधिकारी विजय जायसवाल ने कहा कि पंचायती राज प्रणाली में सरपंच को कई कार्य और अधिकार प्राप्त है। उसे स्थानीय शासन में कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे कई अधिकार है। गांव में छोटे-मोटे विवादों का निपटारा करना, ग्राम पंचायत के लिए ग्राम स्तर पर कुछ टैक्स लगाने का अधिकार ग्राम प्रधान (सरपंच) को प्राप्त है। सरंपच ग्रामसभा की बैठकों की अध्यक्षता करता है। सरपंच प्रतिवर्ष ग्रामसभा की कम से कम 4 बैठकें आयोजित कर सकता है। सरपंच को सभी वर्गों के लोगों खासकर कमजोर और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि गांव में विकास के योजनाओं का अधिकार पंचायत प्रतिनिधियों को मिले। गांव में पेंशन व आवास योजना का लिमिट बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए ग्राम सभा से ही पारित योजनाएं लागू हों।
कार्यक्रम का संचालन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर,अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल, स्वागत ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान संतोष यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम प्रधान आँचल गौड़,ग्राम प्रधान संजय यादव,ग्राम प्रधान गौरीशंकर पटेल, संतोष यादव, रामबाबू,शकील अहमद,राजेंद पटेल,धर्मेंद्र सिंह,राजन राय, मनोज कुमार वर्मा,दिलीप कुमार,श्रीनाथ पटेल, लाल बिहारी पटेल,मनबसा देवी,अजय सिंह,राजकुमार यादव,शेरई सिंह,रामबाबू,फादर एंटो,अनीता,राम बचन, कैलाश बाबू,फादर आनंद आदि लोग शामिल रहे।