जल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति की शुरुआत
जल पुरूष रमेश सिंह यादव का संघर्ष रहा सफल
सोनभद्र,
विगत कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहा ओबरा बिल्ली – मारकुंडी क्षेत्र का शारदा मन्दिर से डिग्री कॉलेज रोड अग्रवाल नगर काशीराम आवास के बगल में,शारदा मन्दिर से बिल्ली जंक्सन स्टेशन आदि के क्षेत्र वासी अब जल्द ही पेयजल की समस्या से राहत पाने वाले हैं ।
जल पुरूष रमेश सिंह यादव ने बताया कि उक्त विभिन्न क्षेत्रों में जल समस्या को लेकर लगातार जल निगम से पत्राचार और स्वयं व जनता के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से विभागीय रस्साकस्सी के बाद सफलता प्राप्त किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पाइप लाइन का कार्य तेजी से हो रहा है, जल्द ही इन प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारू रूप से आरम्भ हो जाएगी।
मौके पर प्रमुख रूप से जल निगम के प्रदीप प्रथम व प्रदीप द्वितीय के साथ जल कर्मी मौजूद रहे ।