Friday, August 29, 2025

विकास के बाद मिला रवि का शव, दो बच्चों की मौत ने सबको झकझोरा

खबर बलिया से

विकास के बाद मिला रवि का शव, दो बच्चों की मौत ने सबको झकझोरा

बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा के समीप बुधवार की शाम घाघरा नदी में लापता दूसरे बच्चे रवि राजभर का शव 60 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। घटना के करीब 30 घण्टे बाद एक बच्चे विकास का शव एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया था। वहीं, दूसरे बच्चे की खोज जारी थी।

सुल्तानपुर गांव के सामने घाघरा नदी के घाट पर बुधवार की सायं बाढ़ के पानी में टोलापर मुहल्ला निवासी मंहथ यादव का 11 वर्षीय पुत्र विकास यादव और विश्वकर्मा राजभर का 10 वर्षीय पुत्र रवि राजभर डूब गया था। दोनों बालक अच्छे मित्र थे। दोनों कक्षा 5वीं के छात्र थे। घटना के बाद से ही दोनों बच्चों की तलाश जारी थी। शुक्रवार को डीएम रवीन्द्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को विकास का शव बरामद कर लिया था। विकास दो भाइयों में छोटा था। वहीं, रवि राजभर की तलाश जारी थी, नतीजतन सफलता भी मिली। रवि तीन बहनों का एकलौता भाई था। शनिवार को रवि का शव घटनास्थल से काफी दूर रेवती थाना क्षेत्र के रति छपरा घाघरा घाट के किनारे मिला।

क्षत विक्षत शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलते ही मृत बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। दो बच्चों की मौत से गांव मातम पसरा हुआ है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir