शेरवा में एम एल सी आशीष पटेल की ओर से लगवाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मंगल बियार स्मृति द्वार
-बियार समाज ने किया हर्ष ब्यक्त
मिर्जापुर,
अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने जनपद के जमालपुर ब्लाक स्थित शेरवा क्षेत्र में बियार भाई मार्ग के पास महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार की स्मृति में स्मृति द्वार बनवाया है यह द्वार आशीष पटेल की बिधान मंडल क्षेत्रीय बिकास निधि से निर्मित किया गया है उनकी इस पहल से अखिल भारतीय बियार समाज व दिनेश बियार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपनादल एस राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय बियार समाज ने प्रसन्नता ब्यक्त की है एव उनके प्रति आभार ब्यक्त किया है!