Friday, August 29, 2025

श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी

घोरावल नगर स्थित धर्मशाला प्रांगण में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा भक्तियज्ञ का आयोजन किया गया है।सोमवार शाम को कलश यात्रा के साथ के साथ इसका शुभारंभ हो गया।सप्तदिवसिय इस भक्तियज्ञ में वृंदावन धाम मथुरा से पधारे श्रीब्रजरज दास जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय पाठ किया जाएगा।
सोमवार को विधि विधान के  साथ मंडप पूजा और यज्ञ देवता की पूजा के बाद यज्ञाचार्य श्रीब्रजरज जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुगण धर्मशाला के पास स्थित सरोवर पहुँचे।यहां श्रद्धालु महिलाओं एवम पुरुषों ने मन्त्रोच्चारण के बीच 108 कलशों में जल भरा और कलश यात्रा निकाली गई।पुरानी बाजार, मेन तिराहा, दुर्गा मंदिर तिराहा, शिवद्वार मार्ग, राबर्ट्सगंज मार्ग होते हुए कलश यात्रा पुनः यज्ञ मंडप में पहुँची।यज्ञ मंडप में विधि विधान के साथ मंडप प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई औऱ पवित्र कलशों की स्थापना की गई।श्री ब्रजरज जी महाराज ने बताया कि 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जगदीश्वर श्रीकृष्ण एवम माँ राधारानी की लीलाओं पर आधारित श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय पाठ,वर्णन और विश्लेषण किया जाएगा।15 नवम्बर को पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर बजरंग दल के रमेश पांडेय, अशोक कुमार अग्रहरि, विपिन बिहारी, राजकुमार बाबा, आनंद कुमार, राजू उपाध्याय,श्रवण कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir