Friday, August 29, 2025

आयोग के निर्देशानुसार अर्हता के आधार पर विधान सभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष अभियान 12, 20, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर को-अपर जिलाधिकारी

आयोग के निर्देशानुसार अर्हता के आधार पर विधान सभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष अभियान 12, 20, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर को-अपर जिलाधिकारी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने आज विन्ध्य कन्या पी0जी0 कालेज, राबर्ट्सगंज में आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 04 दिवस को विशेष अभियान चलाया जायेगा, विशेष अभियान के लिए दिनांक 12, 20, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर, 2022 को विशेष तिथि निर्धारित की गयी है, इन विशेष तिथियों पर बूथों पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में अब तक दर्ज नहीं है, दर्ज करा सकता है और नाम आदि मंें किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो, तो उसमे संशोधन पत्र भी जमा करा सकता है, उन्होेंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के इस अवधि में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाये, जिससे उन्हें वोटर बनने का मौका मिल सके, जो छात्र-छात्राएं अर्हता तिथि 01.01.2023 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा पूर्ण कर चुके हों और उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु उन्हें जागरूक किया जाये, उन्होंने कहा कि इसके लिए कालेज के एक कक्ष में ‘‘वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष‘‘ स्थापित किया जाये, जिसमें कालेज में उपलब्ध संसाधनों (कम्प्यूटर, यूपीएस एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि) का उपयोग करके अर्ह मतदाताओं का आॅन लाइन पंजीकरण कराया जाये, कालेज के सभी छात्र/छात्राओं से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 01.01.2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहेे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म भरवाॅ लिया गया है। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक भी किया गया, जिसकी वहां पर उपस्थित लोगों ने काफी सराहना भी की। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6 फार्म जमा किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य कन्या महाविद्यालय में स्थापित किये गये मतदाता पंजीकरण हेतु हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, विन्ध्य कन्या महाविद्यालय के प्रबन्धक डाॅ0 बी0 सिंह, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बी0एल0ओ0 व महाविद्यालय के छात्राओं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir