आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत ।।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सायं तेज आंधी तूफान के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जरहां,बीजपुर में एक भैंस व गाय के बछड़े की मौत हो गयी।
पशुपालक अशोक कुमार गुर्जर, निवासी जरहां, टोला अम्माडाँड़ ने बताया कि सोमवार की सायं घर के बाहर उसकी भैस व गाय का बछड़ा खुटे पर बंधे हुए थे तभी अचानक आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों मवेशियों की मौत हो गयी। पीड़ित ने बताया कि वह दूध बेचकर अपना जीविकोपार्जन करता था, एक साथ दो मवेशियों की मौत से उसके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है ।
इस संदर्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती ने बताया कि क्षतिपूर्ति हेतु स्थानीय लेखपाल को सूचना दे दी गयी है।