
वाराणसी चिरईगांव :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव पर प्रसव उपरांत निकलने वाले चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्था ठीक नहीं है। गुरुवार को कुत्ता प्रसव कक्ष के बगल में रखे चिकित्सा अप
शिष्ट का बैग सड़क पर लाकर नोच रहा था। होहल्ला होने पर पीएचसी चिरईगांव प्रभारी डा. मनोज वर्मा ने दाई को भेजकर सड़क से अपशिष्ट को हटवाया।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी गाजीपुर मार्ग चौड़ीकरण के समय अपशिष्ट घर को तोड़ दिया गया। जिसमें प्रसव उपरांत चिकित्सा अपशिष्ट को रखा जाता था। कूड़ा गाड़ी से चिकित्सा अपशिष्ट को
निस्तारण के लिए अन्यत्र भेजा जाता था। वर्तमान में चिकित्सा अपशिष्ट को प्रसव कक्ष के बगल में पुराने शौचालय में रखा जाता है। इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर चिकित्सा अपशिष्ट रखा गया था। उसका दरवाजा किसी
ने खोल दिया।
कुत्ता अपशिष्ट को सड़क की तरफ लेकर चला गया था। इसकी सूचना मिलते ही उसे दाई से हटवाया गया। जिस समय घटना यह हुई उसी समय एक दुर्घटना का केश आया था। उसी में स्टाफ व्यस्त थे।