Friday, August 29, 2025

चंदौली का प्रथम मॉडल सोलर विलेज चयनित होने के उपरांत जन चौपाल लगाकर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए 

आज दिनांक 25.7.2025 को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की अध्यक्षता में जनपद चंदौली का प्रथम मॉडल सोलर विलेज चयनित होने के उपरांत जन चौपाल लगाकर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए

2 किलो सोलर पैनल की कीमत 130000 रुपए जिसमें 90000 सरकार द्वारा सब्सिडी एवं 13000 वेंडर कंपनी द्वारा कुल 103000 छूट देकर मात्र 27000 रुपए 10 साल के आसान किस्तों में देना होगा एवं आंसूमैट्रिक कंपनी द्वारा 84 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराकर बैंक में प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया पूर्व चौपाल में 132 लोगों को लाभ मिल चुका है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से cdo मुख्य विकास अधिकारी आर जगत जी

ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता

जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह यूपी नेडा परियोजना शशि गुप्ता

खंड वि0 अधिकारी विकास सिंह बिजली विभाग Xen SDO

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के DRM मैनेजर

पंचायती राज विभाग के समस्त अधिकारी ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir