बढ़ी परेशानी : अस्पताल में ओपीडी बंद होने से भटक रहे मरीज
बिना इलाज लौट रहे दूर – दराज के आए बीमार
खुटहन(जौनपुर) स्थानीय सीएचसी में ओपीडी सेवा बन्द किए जाने से ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गई हैं। सीएचसी में आकस्मिक सेवा ही 24 घण्टे मिल रही हैं। और अन्दर प्रवेश के पहले कोरोना जाँच अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में बदलते मौसम में गर्मी व धुप आदि से लगभग हर गांव में सर्दी बुखार , दर्द आदि बीमारी से पीड़ित मरीज निजी चिकत्सकों के यहां इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। सोमवार को इशरावती , लालमणि, जगदम्बा आदि बुखार से पीड़ित मरीज सीएचसी गेट तक पहुँचे लेकिन कोरोना जाँच के डर से बाहर निकल लिए और निजी चिकित्सकों से इलाज करा कर घर लौटे । इस तरह प्रतिदिन सौ से सवा सौ मरीज निजी चिकत्सकों के शरण में पहुँच रहे हैं। इन मरीजों को निजी चिकित्सक अनुभव के आधार पर दवा दे रहें हैं। और पानी की बोतल भी चढ़ा रहे हैं।ऐसे चिकित्सकों को न कोरोना का भय है न ही कोई इन्हें टोकने वाला हैं। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो स्थानीय कस्बा रसूलपुर, पट्टीनरेन्द्रपुर, गायत्रीनगर, गभीरन, गौसपुर, भिवरहाकला , पटैला आदि।