कानपुर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एक ही नंबर प्लेट लगाकर चल रहे दो टेंपो को पकड़ा
एक को थाना चकेरी तो दूसरे को थाना रेल बाजार से पकड़ा
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे टेंपो को करता था चालान,तो भरना पड़ता था असली टेम्पो मालिक को
असली टेंपो मालिक ने परेशान होकर ट्रैफिक पुलिस से की थी शिकायत
ट्रैफिक पुलिस ने मामले को लिया था गंभीरता से
ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी टेंपो को किया सीज
फर्जी टेंपो मालिक के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस कर रही है मुकदमे की तैयारी
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट