तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के चुनाव की तैयारी पूर्ण, मतदान आज
**अध्यक्ष,पद पर होगा चुनाव**
…..सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान
—- मतदाताओं से ड्रेस कोड व C.O.P. के साथ आने को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
सोनभद्र। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के वर्ष 2021-2022 के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। मंगलवार को अध्यक्ष, पद के लिए मतदान कराया जाएगा। तथा उसी दिन मतगणना होगी और विजयी पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन आदिनाथ मिश्र व हरि प्रकाश वर्मा व राम किंकर पाठक व मदन गोपाल सिंह की निगरानी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम अनुज धर द्विवेदी संतोष कुमार पाठक,जय सिंह एडवोकेट व राजेश कुमार सिंह के मौजूदगी में चुनाव कराया जायेगा। अध्यक्ष, पद पर चुनाव होना है। अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होना है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव में शान्ति ब्यवस्था कायम किये जाने हेतु अपील किया है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report