Friday, August 29, 2025

रेल ड्राइवर के सजगता से बड़ी दुर्घटना होते होते बची।

रेल ड्राइवर के सजगता से बड़ी दुर्घटना होते होते बची।

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

करमा थाना क्षेत्र के इमाम बाड़े से खैराही गांव जाने वाले मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक रेल ड्राइवर की सजगता एक बड़ी अनहोनी होने से बची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे चोपन से चुनार के तरफ जा रही कोयला लदी मालगाड़ी जैसे खैराही रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुची भार ज्यादा होने के कारण धीमी गति हो गई।देखते ही देखते माल गाड़ी रिवर्स होने लगी।चर्चा की मानें तो कुछ देर बाद दो हिस्से में बन गई।रेल का ड्राइवर उतर कर गिट्टियां रेलवे पथ पर रोकने की कोशिश करने लगा।
इस सम्बंध में स्टेशन अधिकारी रामरक्षा ने बताया कि माल गाड़ी का चलते चलते लक छटक गया जिसके कारण रेलगाड़ी रिवर्स होने लगी।श्री यादव ने बताया कि रेलवे लाइन में जगह पर रेल पटरी में जोड़ होता है जिसके कारण गाड़ी निचे ऊपर करती है, कभी काल लॉक छटक जाता है।ड्राइवर के सूचना पर डिब्बों में लगे एअर पाइप से एअर को कम करने के बाद गाड़ी रुक गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि सयोंग अच्छा था कि पीछे या आगे कोई गाड़ी या आदमी नहीं थे ?

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir