त्रिदिवसीय विज्ञान मेला व प्रदर्शनी सम्पन्
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
त्रिदिवसीय विज्ञान जागरूकता प्रदर्शनी एवं मेला शुक्रवार को संपन्न।संजीवनी संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल में 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विज्ञान से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,विज्ञान माडल प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, अंधविश्वास विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल की आरुषि शुक्ला प्रथम, प्रतिभा दुबे द्वितीय,सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल की कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में विमला देवी इंटर कॉलेज गेदरी की अर्चना मौर्य प्रथम,अंशु सिंह द्वितीय और भा.इं.का. की अनुप्रिया सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। कला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भा.इं.का. की पूजा कुमारी प्रथम, रा.इं.का. घोरावल के अबरार द्वितीय और भा.इं.का. की राधा तृतीय स्थान पर रहीं।कला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में भा.इं.का. की सोहनी प्रथम ,शुभांगी विश्वकर्मा द्वितीय,आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मॉडल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भा.इं.का. के अनीश सिंह प्रथम, सो.इं.का. के मोहम्मद बोहिन द्वितीय, रा.इं.का. के अबरार तृतीय स्थान पर रहे।मॉडल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में वि.इं.का. के कार्तिक पटेल प्रथम, भा.इं.का. के अर्श आलम द्वितीय,कंपोजिट विद्यालय घोरावल के रोहित तृतीय रहे।
नुक्कड़ नाटक में भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल प्रथम और राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल द्वितीय रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तीरथराज, कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ पांडेय,संजीवनी संस्था के सचिव उदित नारायण शुक्ला ने विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य गणेशदेव पांडेय ने किया।कॉलेज प्रबंधक करुणाकर पाठक ने आगतों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर इस अवसर पर मनीष कुमार,सिद्धार्थ शुक्ला ,प्रमोद श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश पांडेय,कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय,रामानंद पांडेय, लवकुश चौबे,रीना राय, रवि सिंह,सुमित पटेल,मृत्युंजय सिंह,रमेश दुबे, राजकुमारी, अरूण सिंह, राजेश्वरी सिंह, सुग्रीव, जयप्रकाश यादव, शांतेश्वर इत्यादि रहे।