Friday, August 29, 2025

बालश्रम की रोकथाम हेतु मानव तस्करी रोधी इकाई(ए0एच0टीयू) रॉबर्ट्सगंज मार्केट चोपन एवं ओबरा से कुल 11 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त।

बालश्रम की रोकथाम हेतु मानव तस्करी रोधी इकाई(ए0एच0टीयू) रॉबर्ट्सगंज मार्केट चोपन एवं ओबरा से कुल 11 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के आदेशानुशार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के कुशल निर्देशन के क्रम में आज बालश्रम के तहत मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा रॉबर्ट्सगंज मार्केट, चोपन मार्केट एवं ओबरा मार्केट में होटलों, ढाबों, दुकानों, बस स्टैण्ड आदि में चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान कुल 11 नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए जिसपर बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित मालिकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा सका । उक्त बच्चे प्रथम दृष्टया नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए इनके नियोक्ताओं को श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी किया गया । तथा मालिको को हिदायद दी गयी कि किसी भी दशा मे बाल श्रम न कराये तथा उक्त के सम्बंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है । इस दौरान एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी, आरक्षी धनंजय यादव, तथा श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय उपस्थित रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir