Friday, August 29, 2025

रिहन्द डैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत*

*रिहन्द डैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत*

16 घंटे बाद दूसरे बच्चे का शव बरामद

बीजपुर /सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरी गांव के पास शुक्रवार की शाम रिहंद जलाशय में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार निवासी वैशी खान पुत्र मरहुम सरताज उम्र 18 वर्ष व सिनतेश पुत्र फिरोज अंसारी उम्र 15 वर्ष अपने दोस्तों के साथ कल दोपहर को रिहंद जलाशय में नहाने गए थे कि दोनों गहरे पानी मे चले गए ।

विजय कुमार

जब लड़के डूबने लगे तो दोस्तो ने बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए । तब बाकी लड़को ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया तो आवाज सुन कर आये ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों लड़कों बचाने की कोशिश की पर वैसी खान को ट्रक ड्राइवर द्वारा बाहर निकाला गया जिसको तत्काल एनटीपीसी धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुची पुलिस , सीआईएसएफ की टीम दूसरे लड़के की तलाश कर रहे थे लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया लगभग 16घंटे बीतने के बाद सिनतेश का रिहंद जलाशय में शव बरामद किया गया । ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन करने के बाद विद्याशंकर खैरी निवासी द्वारा पानी में छलांग लगाकर शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया पुलिस विभाग व सीआईएसफ के जवान कठिन प्रयास करने के बाद शव को बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दूद्धी भेज दिया गया। इस घटना की वजह से बीजपुर मार्केट सहित अन्य इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।

उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir