विश्वकर्मा मार्शल आर्ट वाराणसी के द्वारा आज लगभग दर्जनों बच्चों का बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा सम्पन्न हुई है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह (पूर्व कारगिल योद्धा), क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र कुमार कुशवाहा, रोहित चौहान (39 जीटीसी, गोरखा), संस्था के संस्थापक रमाशंकर विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। ततपश्चात विगत दिनों काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता, बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप व चंदौली में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मैडल प्राप्त दर्जनों छात्र – छात्राओं का अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट द्वारा आयोजित कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में उतीर्ण छात्र – छात्राओं को बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक रामशंकर विश्वकर्मा, संस्था के उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, आशीष कुमार, साहिल मौर्या, दीपू मौर्या, करन भारद्वाज, रेहान अंसारी, चांदनी चौहान, साधना गुप्ता, पलक विश्वकर्मा, तेजस्विनी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट