निर्माणाधीन अमृत सरोवर बांध पर लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार मौन,
रायपुर सोनभद्र ( Santesvar singh)
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत खालीयारी में अमृत सरोवर बांध पर भारी मात्रा में गंदगी कूड़ा करकट हो गया है जबकि कार्य अभी प्रगति पर है।ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिम्मेदार लोग कितने लापरवाह है।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर बांध को साफ़ सफाई हेतु सरकार द्वारा पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवा रही है फिर भी गंदगी का अंबार लगा होना ग्राम प्रधान तथा ब्लॉक
अधिकारियों के शिथिलता को दर्शाता है।
जबकि हर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है ताकि ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखा जा सके परन्तु स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य अच्छे तरीके से नहीं हो रहा है। जबकि पूरा प्रदेश आज डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों से जूझ रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अमृत सरोवर बांध पर लगा गंदगी के ढेर को साफ करने हेतु आदेशित करने की मांग की है