Friday, August 29, 2025

पति के मौत की खबर से विचलित पत्नी ने दो वर्षीय मासूम संग की आत्महत्या ।

पति के मौत की खबर से विचलित पत्नी ने दो वर्षीय मासूम संग की आत्महत्या ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजानी गांव में रेणुकूट बीजपुर सड़क मार्ग पर शनिवार की दोपहर राखी लोड करने बीजपुर रिहंद परियोजना जा रही एक अनियंत्रित ट्राला ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक भारी भरकम पेड़ में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राले के आगे केबिन के हिस्से का परखच्चे उड़ गए वही ट्राला चालक अंजानी निवासी सुनील सिंह (30)पुत्र जमुना सिंह ट्राला में फंस गया मौका देख खलासी कूद कर भाग गया मौके पर चीख पुकार मच गयी ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़ पड़े मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और गैस कटर की सहायता से केबिन काट कर चालक को ट्राला से बाहर निकलवा कर एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे अन्यंत्र के लिए रेफर कर दिया इसी बीच मामले की सूचना उसके घर परिजनों को मिली कि चालक के छोटे भाई अजित सिंह की पत्नी संगीता(22) ने सुना तो वो समझी की उसके पति के साथ दुर्घटना हुयी है और वह मर गया है। संगीता चीखती चिल्लाती हुयी अपने दो वर्षीय मासूम एस सिंह के साथ खपरैल के घर में अंदर बंद हो गयी और कमरे में रखी चारपाई व बिस्तर में आग लगा दी और खुद घर की बढेर से लाईलोन की रस्सी के सहारे बच्चे सहित लटक कर जान दे दी घर से जब धुंआ उठने लगा तो पड़ोसियों ने देखा तो चीख पुकार मच गयी ग्रामीण मौके पर दौड़े किसी तरह घर का दरवाजा तोड़ वहां का मंजर देख लोग स्तम्भ रह गए ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया तो संगीता और बच्चे के शव को फंदे से उतारा मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के पंचनामे के बाद अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। एक साथ घर से दो शव के बाहर निकले से गाँव मे मातम पसरा है। पूरी घटना के पीछे महिला को गलत सूचना ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया यह शोच कर लोग तरह तरह की चर्चा करते रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir