Friday, August 29, 2025

हंस वाहिनी कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम आयोजित

हंस वाहिनी कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम आयोजित

छात्रों में प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया पुरस्कृत

सोनभद्र (सेराज अहमद)

कर्मा ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही के माध्यम से डा अभिषेक कुमार पांडेय के नेतृत्व मेंशनिवार को हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के प्रांगड़ में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया !किशोर किशोरियों के बीच काउंसलर/ब्लाक क्वार्डिनेटर शिवांगी मिश्रा ने छात्र छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एवं आने वाली समस्याओ के विषय में काउंसलिंग किया !छात्र छात्राओं ने काउंसलर से समस्याओं के विषय में खुलकर चर्चा की !इस मौके डा अभिषेक कुमार पांडेय ,डा राजकुमार ,डा अंजनी डा अरविंद ,सुनीता ,कालेज के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ,सुमन ,राजेंद्र पांडेय ,अरुण पति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir