नकली शराब निर्माता व विक्रेता गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,
कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार पुरस्कार से पुरस्कृत किया है
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुक्खा गांव में नकली व मिलावटी शराब निर्माता व विक्रेता गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। रविवार देर रात तक चली कार्यवाही में पुलिस ने 1717 शीशियां व 10 डिब्बों में 460 लीटर नकली शराब व हजारों ढक्कन, नकली क्यूआर कोड इत्यादि बरामद करते हुए मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। नकली शराब के गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये पुरस्कार से नवाजा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सीओ संजीव कटियार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा रविवार रात मुक्खा गांव में सरकारी राशन की दुकान संचालित होने वाले एक मकान में छापेमारी की गई। यहां 1717 शीशियां एवं 10 डिब्बों में कुल 460 लीटर नकली शराब, 3713 नए व पुराने ढक्कन, 1360 नकली क्यूआर कोड, 12,840/ रुपये नगदी इत्यादि सामान बरामद किया गया।मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस सम्बंध में सीओ संजीव कटियार ने बताया कि मुक्खा निवासी नीरज सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह, लहास निवासी गोपाल सिंह पुत्र देवनारायण सिंह,पुरना गांव निवासी शिवधनी पुत्र लक्खन, राबर्ट्सगंज निवासी राहुल पुत्र अज्ञात,पुरना गांव निवासी यशवंत पुत्र रामनरेश यादव, घोरावल निवासी-अंशुमान प्रजापति पुत्र रामनरायन,मुक्खा, निवासी- जगदीश यादव उर्फ वैद पुत्र प्रसाद यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इनमें से यशवंत, अंशुमान प्रजापति व जगदीश यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि 4 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं,जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस संबंध में विभाग द्वारा छानबीन कर कुछ और दुकानों पर कार्यवाही की जा सकती है।नकली शराब के रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली टीम में सीओ संजीव कटियार,प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता, आबकारी निरीक्षक अभयकृष्ण चौधरी,चौकी प्रभारी वंश नारायण राय, एसआई अजय कुमार पांडेय, एसआई अमरजीत चौहान, हेड कांस्टेबल राजेश दुबे,कांस्टेबल आत्माराम गिरि, सुनील चौरसिया, रामआशीष प्रजापति, दिनेश यादव, संजय कुमार, महिला कांस्टेबल अरायना सिद्दीकी शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️