Friday, August 29, 2025

आजम खां की जनसभाएं भी नहीं बचा पाईं सपा का क‍िला

उत्तर प्रदेश में उपविधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी नहीं बचा पाई रामपुर से विधायक रहे आजम खान की विधायक पद रद्द होने के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ था भारतीय जनता पार्टी ने असीम राजा को हराकर आकाश सक्सेना को भारतीय जनता पार्टी से विजय हुए. रामपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी का 10 बार से दबदबा था और आजम खान लगातार 10 बार से विधायक बनाए जा रहे थे.
आजम खां की जनसभाएं भी नहीं बचा पाईं सपा का क‍िला
समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया। वह आजम खां के करीबी है। इसी साल हुए लोकसभा उपचुनाव में भी वह सपा प्रत्याशी रहे थे, लेकिन उस चुनाव में भी हार गए थे और इसमें भी हार गए। आजम खां ने उन्हें चुनाव जिताने के लिए लगातार जनसभाएं भी कीं। आकाश सक्सेना के पिता शिव बहादुर सक्सेना स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे। रामपुर शहर में भाजपा की पहली बार जीत से भाजपाई गदगद है। एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं। शहर में जश्न का माहौल है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir