गोबर्धन पूजा मारकुण्डी घाटी बीर लोरिक स्मारक पर हुई सम्पन्न
सोनभद्र,
प्रत्येक वर्ष होने वाले गोवर्धन पूजा जो जनपद मुख्यालय के मारकुंडी घाटी में वीर लोरिक स्मारक पर मनाया जाती है इस वर्ष भी बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गयी इस अवसर पर मिर्जापुर भदोही के पूर्व सांसद नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था वीर लोरिक स्मारक पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर मिर्जापुर के पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना हवन किया गया उन्होंने कहा कि यह सोनभद्र का भब्य स्थान है वीर लोरिक एक वीर थे जिनके वीरता का मिसाल को आज भी याद किया जाता है गोवर्धन पूजा के इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता जय प्रकाश पांडेय समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव व सोनांचल संघर्स वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव रामनिहोर यादव गोविंद यादव देवचरन यादव बाबूलाल यादव भी उपस्तित रहे हर वर्ष वीर लोरिक स्मारक पर दीपावली केदूसरे दिन भब्य पूजा होता है जिसमे हजारो की संख्या लोग उपस्थित होते है इस मौके पर प्रशासनिक ब्यवथा भी चुस्त दुरुस्त रही!
Up18news se chandramohan Shukla ki report