करमा पुलिस एक अदद ट्रक से कुल 13 राशि भैंसों को किया बरामद ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज करमा पुलिस द्वारा डीलाही कर्बला के पास से एक अदद ट्रक संख्या UP 73A 6555 में लदे 13 राशि भैसों को बरामद किया गया तथा वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/2022 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, व0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह,
उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह,
का0 विवेक सिंह, हसनैन ,
का0 दीपक गौड़, अर्जुन कुमार, दीपक पटेल रहे।