Friday, August 29, 2025

एक युद्ध नशे के विरुद्ध।

🔞*जागरूकता अभियान* 🔞
एक युद्ध नशे के विरुद्ध।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बच्चों के हिंसा से सम्बंधित अपराधो के विषय मे, मानव तस्करी एवं बाल श्रम तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम मे जिला बाल संरक्षण इकाई एवं थाना एएचटीयू जनपद सोनभद्र द्वारा पन्नूगंज थाना अंतर्गत चतरा ब्लॉक के मेन मार्केट, कस्बा रामगढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा आदि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।अभियान में बालिकाओं को एवं महिलाओं को महिला अपराधों से किस प्रकार बचाव करना है एवं अपराध घटित होने पर क्या-क्या कार्यवाही की जाती है , आदि के बारे में बताया गया। साथ आज कल सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों से भी अवगत कराया गया। महिला अपराधों के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन/ गाइडलाइन /महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में जानकारी दी गई संबंधित स्थानों पर शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान बाल श्रम “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” मानव तस्करी से संबंधित अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।अभियान में थाना एएचटीयू जनपद सोनभद्र से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव , आरक्षी धनंजय यादव , अमन द्विवेदी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ० आर० डब्लू शेषमणि दुबे , वीणा राव आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir