Friday, August 29, 2025

दो दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विकास खण्ड सभागार में प्रारंभ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विकास खण्ड सभागार में प्रारंभ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सभागार में आज सोमवार से प्रारंभ किया गया है। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप पधारे प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार कोल द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि श्री कोल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भारत सरकार के चलाई जा रही योजनाओं को सतत प्रयास से धरती पर लाना है जिससे स्वच्छ भारत के रूप में ग्राम पंचायतों को सुन्दर बनाना है।सरकार की नीति है सबका ध्यान, सबका साथ, सबका विकास, सबका सहयोग से कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।क्षेत्र पंचायत सदस्य राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा कर गरीबी उन्मूलन, स्वच्छ गांव के लिए वातावरण तैयार कर सके।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रूप रेखा तैयार करना है। इस दौरान बृजेश कुमार एडीओ पंचायत, राजेश त्रिपाठी फेमैलती टीई आरसी सोनभद्र, विनय चौबे,भाष्कर प्रसाद, सादिक अन्सारी, रवि पांडेय।एवं टीम सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir