Friday, August 29, 2025

दिव्यांगों को सशक्तिकरण हेतु सुनहरा मौका-विद्या देवी

दिव्यांगों को सशक्तिकरण हेतु सुनहरा मौका-विद्या देवी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया गया है कि जिन दिव्यांगजनों को 03 वर्ष के अन्दर कृृत्रिम अंग/सहायक उपकरण न मिली हो, ऐसे दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट केन एवं जिन दिव्यांगजनों के हाथ/पैर कटे हैं।) विभागीय वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कराकर हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नम्बर-11 में जमा कर सकते हैं, आनलाईन आवेदन के लिए पासपोर्ट साईज दिव्यांगता प्रदर्शित एक फोटों, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 रूपये व शहरी क्षेत्र के लिए 56 हजार 460 रूपये वार्षिक तहसील द्वारा जारी,) जाति प्रमाण-पत्र, (अनु0जाति0/अनु0 जनजाति/पिछड़ी हेतु), निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र (वोटर आई0डी0 कार्ड/हाई स्कूल मार्कशीट/यू0डी0आई0डी0 कार्ड), चिकित्सा अधिकारी संस्तुति प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सम्बन्धित कार्यालय में जमा करके लाभ लें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir