आया है नव वर्ष—-
नव वर्ष 2022 आया आप सभी के द्वार !
खिलखिलाता मुस्कुराता सपने लिए हज़ार!
चलो करे मिल अभिनंदन आया है नूतन वर्ष
देखो दे रहा है दस्तक़ आप सभी के द्वार!
बीते वर्ष की कमियों को हम दिल से दें बिसार!
नवल वर्ष के आगमन का दिल से करे सत्कार!!
पैसा फेंकना पी के झूमना सब बेकार की बातें!
सुन्दर सा संकल्प लें मन में प्रभु का करें आभार।
नए संकल्प में कर जाएँ उन गरीबों का उद्धार!
दूजा संकल्प मन में ले कि छोड़ दें भ्रष्टाचार !
ईर्ष्या वैर को हटा हृदय से तीजा लें संकल्प !
क़तरा क़तरा दे कर ख़ून का करें राष्ट्र से प्यार!!
मिलके लें संकल्प सभी मिटा दें दिल का ख़ार!
नयी नयी ख़ुशियां मिले हो नया मुबारक साल!
सच्चे मन से करूँ समर्पित नए वर्ष का अभिनंदन
तुम्हे समर्पित शुभ कामना ख़ुशी नवल उपहार! !
मणि बेन द्विवेदी
वाराणसी उत्तर प्रदेश