* राम अनुज धर द्विवेदी पूर्वांचल एकता सम्मान से हुए सम्मानित
*
* पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा राम अनुज धर द्विवेदी को किया गया सम्मानित,
सोनभद्र
अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा “हमारा पूर्वांचली समाज और उसका विकास” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को निराला नगर, राबर्ट्सगंज में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों का राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया ।प्रथम सत्र में जागो पूर्वांचल पुस्तक का लोकार्पण हुआ तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह हुआ ! आयोजित इस कार्यक्रम में सभा की अध्यक्षता जनमोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सीमा सिंह व विशिष्ट अतिथि विमलेश त्रिपाठी के साथ अतुल प्रताप पटेल प्रवक्ता रहे। काकू सिंह ने बताया कि गोष्ठी में 51 पूर्वांचल के विशिष्ट महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राम अनुज धर द्विवेदी अधिवक्ता/ पत्रकार को संस्था द्वारा पूर्वांचल एकता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र पूर्वांचली जनमानस की सेवा व जागरुकता के लिए तथा समाज के वर्तमान स्वरूप के पुनर्निर्माण में सहयोग व प्रेरणा के लिए दिया गया। इस सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के बहुत सारे स्थानीय व अन्य जिले से आये अतिथि उपस्थित रहे ।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report