नगवा ब्लाक की 2 दर्जन से भी ज्यादा आशाओं नेआज सुबह-सुबह जिलाधिकारी को अपने भुगतान की मांग को लेकर दिया प्रार्थना पत्र सौंपा।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज सुबह नगवां ब्लाक के दर्जनों आशाओं ने आज सुबह जिलाधिकारी से मिलकर अपने भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा।इस बाबत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब शंकर ने कहा कि नगवा ब्लाक के अधीक्षक से वार्ता करते हुए आशाओं के भुगतान की लम्बित प्रक्रिया को अति शीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा, पत्रककर वार्ता के दौरान कहा कि नगवा ब्लाक के बीसीपीएम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को यह बताया गया कि इनके भुगतान की प्रक्रिया जिले से ही लंबित है स्थिति जो भी हो गांव स्तर से कार्य करने वाली इन आशाओं का संबंधित अधिकारियों द्वारा बृहद पैमाने पर शोषण और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है आशाओं ने बताया कि मात्र 20 एंड्राइड फोन ही नगवा ब्लाक की आशाओं को वितरित किया गया है ऐसे में विभाग द्वारा या धमकी दी जाती है काम नहीं करोगी तो निकाल बाहर कर दिया जाएगा आज सुबह 2 दर्जन से भी अधिक आशाओं ने सुबह 11:30 पर जैसे ही जिलाधिकारी भ्रमण पर निकल रहे थे तभी उन्हें रोककर अपनी समस्या बताते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा ।