Friday, August 29, 2025

थाना मांची पुलिस द्वार ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

थाना मांची पुलिस द्वार ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
थाना मांची पर पंजीकृत मु0अ0सं0-62/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में संलिप्त वांछित अभियुक्त अफरोज उर्फ डब्लू पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम पनौरा, थाना मांची की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा 10,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था । उक्त निर्देश/पुरस्कार घोषित के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना मांची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खोडैला बीएसएनएल टावर के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपये 10,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अफरोज उर्फ डब्लू पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम पनौरा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, पोस्ट प्रभारी खोडैला, . मुख्य आरक्षी राजेश सिह, मुख्य आरक्षी मो0 अकरम खान, आरक्षी जयकिशन, आरक्षी अल्ताफ रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir