Friday, August 29, 2025

हिन्दू धर्म की मान्यता एवं जीवन मूल्यों के संरक्षण के लिए विश्व हिन्दू परिषद सदैव से हैं तत्पर- दिवाकर जी

हिन्दू धर्म की मान्यता एवं जीवन मूल्यों के संरक्षण के लिए विश्व हिन्दू परिषद सदैव से हैं तत्पर- दिवाकर जी
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
अनपरा के ककरी सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग के अनपरा प्रखण्ड के तत्वावधान में राष्ट्र रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यम रेड्डी एवं संचालन पवन सिंह ने किया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर ने कहाँ की इस देश में विदेशी आक्रान्ताओं ने खुलेआम कत्लेआम किया! मंदिरों को तोड़ा मूर्तियों को विसर्जित किया हिन्दू समाज के ऊपर प्रतिघाट किया हजार वर्ष तक यातना झेलने के बाद भी हिन्दू समाज ने अपने धर्म की रक्षा की लड़ते लड़ते जंगलों में गये वनवासी, शोषित, पददलित कहलाना स्वीकार किया पंरतु अपना धर्म नहीं छोड़ा लाखों बलिदानों के परिणामस्वरूप हिन्दू समाज अजेय और अडिग खड़ा है! इस समय इस देश के अंदर उन बंधुओं को सेवा के नाम पर लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण के काम में लगे हैं विश्व हिन्दू परिषद इन बंधुओं को संगठित कर धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाकर उनके सुखदुख में साथ खड़ा रहने के लिए कृत संकल्पित है! विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय से छल पर प्रपंच के माध्यम से हिन्दू बहु बेटियों के साथ हो रहे लवजिहाद के प्रति सजग रहने का आवाहन किया! उक्त अवसर पर उपस्थित निर्धन बंधु एवं भगिनी को कंबल और टोपी वितरण किया गया उक्त अवसर पर सोनभद्र जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी जगमेंदर सेन अग्रवाल, हेमंत मिश्रा, मुकेश तिवारी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सरजू वैशवार , प्रभा शंकर मिश्रा लखनऊ के प्रतिष्ठित समाजसेवी भूपनाथ शुक्ल, प्रवीण त्रिपाठी, सुरेन्द्र दिवेदी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir