Friday, August 29, 2025

जोकाही, पापी गांव में बिगड़े हैंडपंप व समरसेबल की नहीं हो रही रिपेयरिंग।

जोकाही, पापी गांव में बिगड़े हैंडपंप व समरसेबल की नहीं हो रही रिपेयरिंग।

एक माह से बिगड़े पड़े हेंडपंपो की नहीं हुई मरम्मत।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

करमा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पापी के कसया खुर्द, जोकाही, पापी गांव में लगे हैंड पंप/समर्सेबल बिगड़ने के कारण पानी देना बन्द कर दिए हैं, जिससे ग्रामीणों में पेय जल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि विगत एक माह पूर्व में ही कसया खुर्द ग्राम में अनंत राम के घर के पास का हैंड पंप पानी देना बन्द कर दिया, जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य से इस बाबत शिकायत किया तो उन्होंने हैंड पंप को खुलवाया तो पता चला कि बोर बैठ गया है। बोर में पानी नहीं है, री बोर कराया जाएगा, परंतु एक माह व्यतीत होने के बाद भी न बोर हुआ न ही पेय जल के लिए पानी की टंकी अथवा समर्सेबल की कोई व्यवस्था की गई। इसी तरह पापी गांव में बैजनाथ के घर के पास भी यही दुर्दशा बनी हुई है। जोकाही गांव में बेचू यादव के घर के पास लगा समर्सेबल भी दो दिनों से जला हुआ है, परंतु ग्राम प्रधान अथवा सचिव द्वारा पेय जल की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा रही है। इस बाबत जब ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जानकारी ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश यादव को दे दी गई है। पुराना भुगतान नहीं होने से दुकानदार कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है। सचिव अखिलेश यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नाट रिचेबल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान कार्य कराना चाहते हैं परंतु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कार्य का भुगतान करने में हिला हवाली किए जाने के कारण मरम्मत कार्य नही हो पा रहा है। जिससे हम ग्रामीणों के समक्ष पेय जल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों में रामबली, बेचू, कल्लू, रामकेश, किशुन, अनंत, लक्षु, रामलाल, लैला, बैजनाथ आदि ने ग्राम पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच कराने एवं पेय जल समस्या का समाधान कराने की मांग किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कहा जाता है कि हैंड पंप अथवा समर्सेबल के लिए मेरे पास कोई व्यवस्था नहीं है। सरकारी व्यवस्था को पलीता लगाने के पीछे सचिव का क्या मकसद है? हम सभी के समझ से परे है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir