ट्रक व बाइक में जोरदार भिड़ंत एक बाइक सवार का मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल । मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी दीपनगर सम्पर्क मार्ग पटेहरा पंडित पुरा मार्ग पर रविवार के शाम हुआ ये बड़ा हादसा ।एक ही वाइक पर तीन लोग थे सवार ।बाइक सवार बहन की बिदाई कराने के बाद घर वापस जा रहें थे। अनियंत्रित ट्रक ने सामने से मारी जोरदार टक्कर। ट्रक से कुचलकर एक की मौके पर मौत।दो गंभीर रूप से घायलों को पीएचसी पटेहरा भेजवाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रास्ते में एक की और मौत हो गई।