वरिष्ठ नागरिकों को 20 सितंबर को मिलेगा सहायक सामग्री
रोहनिया- विकासखंड आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर 20 सितंबर को कैंप लगाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को बयो श्री योजना के अंतर्गत कान की मशीन,छड़ी,व्हीलचेयर, चश्मा आदि सहायक सामग्री प्रदान की जाएगी ।सामग्री वितरण के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य भी जारी है।जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण ब्लॉक मुख्यालय सहज जन सेवा केंद्र पर करा सकते हैं।जिसकी जानकारी आराजी लाइन के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल ने दी।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट