भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना से मृतक शिवशंकर राजभर के घर पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मृतक के दोनों पुत्रों को नौकरी दिलाने का दिया आश्वासन
रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बहोरनपुर गांव मे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता शिवशंकर राजभर का विगत कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी ।जिसकी सूचना पाकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वर्गीय शिव शंकर राजभर के घर पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी। जिसके दौरान शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया। जिसके दौरान मृतक शिव शंकर राजभर की पत्नी से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय शिव शंकर राजभर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य थे जिनके सुख-दुख के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी और हम मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।और मृतक शिव शंकर राजभर के दोनों पुत्रों को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। और अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी समय हमारे मोबाइल पर फोन करके हमे बताना।और दोनों बेटों के बायोडाटा को जल्द से जल्द अपने पास भेजने के लिए कहा।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,प्रवीण सिंह गौतम, मिलन मौर्या,विक्रम पटेल,रमाशंकर गुप्ता उर्फ कल्लू,अजय दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।