रुद्रा मार्डनर पब्लिक स्कूल में मनाया गया डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकास खण्ड करमा स्थित ग्राम पंचायत पांपी के भगौती में स्थित रुद्रा मार्डनर पब्लिक स्कूल में पूर्व संध्या पर संविधान कलम कार डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ग्राम पंचायत पांपी के गांव भगौती में स्थित रुद्रा मार्डनर पब्लिक स्कूल में डॉ0भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर मनायी गई जिसके मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी एवम कलम कलाकार सेराज अहमद थे।श्री अहमद का सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।ततपश्चात श्री अहमद ने कलम के सच्चे सिपाही रहे संविधान लेखक डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।उनके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।इस दौरान शिक्षकों व उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्री अहमद ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सम्बिधान लिख कर सिद्ध कर दिया कि शिक्षा ब्यवस्था ब्यक्ति विशेष की नहीं है।हरलोग शिक्षा ग्रहण कर अपने मंजिल को पा सकते हैं और अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। हम अपने सम्बिधान रचइता का आभार प्रकट करते हुए शत शत नमन करते हैं।जिन्होंने अपने देश वासियों को जीने का सरल भाषा में रास्ता दिखाया है।अंत में प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्र, छात्राएं उपस्थित रही।