चिरईगांव*। ग्रामीणों को समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांवों में स्थित जनआरोग्य केन्द्रों पर तैनात सीएचओ(कम्युनिटी हेल्थ आफिसर)समय से पूर्व चले जा रहे हैं।
इस बाबत पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डा० अमित कुमार सिंह से गुरुवार को पूछा गया तो बोले कि सीएचओ के बैठने का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक का है।जब उनसे कहा गया कि ग्रामपंचायत पियरी और बराई में तैनात सीएचओ 12 बजे ही सेंटर पर नहीं है।तब बोले कि अभी दिखवाते हैं।वहीं बराई उपकेन्द्र पर तैनात एएनएम अनिता पाल का कहना है कि सीएचओ 10 बजे आती हैं 2 बजे चली जाती हैं।